पीएम मोदी पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बिल्डर को साइबर क्राइम ने किया गिरफ्तार



अमरेश दर्पण समाचार

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में  प्रधानमंत्री मोदी  पर अभद्र टिप्पणी  करने वाले को साइबर सेल के पीएसआई जेबी आहिर।  ने किया गिरफ्तार सोशल मीडिया पर आजकल सरकार पैनी नजर रख रही है। कहीं कोई आपत्तिजनक या गैरकानूनी पोस्ट डालता है, तो उसका संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई होती है। सूरत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 

विगत दिनों पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए चुनाव में ममता बैनर्जी की पार्टी ने धमाकेदार जीत हासिल की है। इसी परिप्रेक्ष्य में सूरत के एक बिल्डर और आम आदमी पार्टी के 40 वर्षीय कार्यकर्ता संजयतोरी लालजीभाई डांगर ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की तस्वीर थी और साथ में गुजराती में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

इस पोस्ट का स्थानीय साइबर क्राइम पुलिस ने संज्ञान लिया पीएसआई जे बी आहिर ने संबंधित पोस्ट करने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तार किया।