सूरत (योगेश मिश्रा)शहर के उधना जीरो नंबर वन 4 नंबर पर नशा मुक्त गांधी के प्रदेश में सरेआम अंग्रेजी व देशी शराब की तस्करी जमकर हो रही है । जिस पर स्थानीय प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है । आपको बताते चलें कि हाल ही में पांडेसरा, उधना में विजिलेंस द्वारा रेड मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया था । इसी क्रम में उधना जीरो नंबर व 4 नंबर पर में बुटलेगर कल्लू पर पुलिस पूरी तरीके से मेहरबान है वह सरेआम देसी अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है । एक तरफ पुलिस कमिश्नर अजय तोमर जी नशा मुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं । तो दूसरी ओर अन्य पुलिस की मिलीभगत से सरेआम शराब की तस्करी हो रही है । एक तरफ जहां पूरी तरीके से कोरोना पैर पसार चुका है । तो वहीं दूसरी ओर शराब के लगे स्टैंड पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । जमकर शराब बाजी की जा रही है । जिस पर प्रशासन की आंखें पूरी तरीके से बंद हो गई है । फिलहाल देखना यह है कि उधना पुलिस ऐसे बुटलेगररो पर क्या कार्रवाई करते हैं । आपको बताते चलें कि शराब तस्करी को लेकर अब तक कई बुटलेगरो की हत्याएं हो चुकी है । यही रवैया कल्लू बुटलेगर का है जिसके धाक धमक से शराब की तस्करी जमकर हो रही है । मीडिया द्वारा जब जब आवाज उठाई जाती है । तो उसके आवाज को दबाने के लिए उसे धाक धमकी देकर शांत कर दिया जाता है । वह स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी होती रहती है । जिस पर पुलिस के ऊपर जरा सा भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है । लाल लाल नोटे कमाने के चक्कर में शराबियों के ऊपर कार्रवाई करने से कतराते नजर आ रहे हैं । फिलहाल देखना यह है कि शहर के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर जी ऐसे बुटलेगरो पर क्या कार्रवाई करते हैं ।
उधना पुलिस के संरक्षण में 0 नंबर 4 नंबर पर जमकर हो रही देसी अंग्रेजी शराब की तस्करी